Search
Close this search box.

सोलर पैनलों की 300 वाट रेंज 24 वोल्ट में आती है और यह आवासीय और टेक्नोलॉजी दोनों क्षेत्रों में बिजली प्रोडक्शन का एक प्रभावी तरीका है। इन पैनलों का उपयोग छोटे से बड़े आकार के लोड को पावर देने के लिए किया जाता है।

घरों या व्यवसायों पर सोलर एस्टाब्लिश्मेंट के लिए अधिकतर लोग 300 वाट और उससे अधिक वाट क्षमता वाले सोलर पैनल का उपयोग करते हैं। खरीदने से पहले यह समझना इम्पोर्टेन्ट है कि 300W पैनल के प्रकार, तकनीक और पैरामीटर क्या हैं।

Read in English:

300 Watt Solar Panel at Best Price
300 Watt Solar Panel at Best Price

सोलर पैनल ऑप्शन्स की तुलना करते टाइम विचार करने के लिए एक इम्पोर्टेन्ट फैक्टर पैनल की रेटिंग है, जिसे वाट क्षमता कहा जाता है। 300 वॉट सोलर पैनल गामा+ 12 वोल्ट 1000VA सोलर इन्वर्टर (सिंगल बैटरी इन्वर्टर के साथ) 150 वॉट लोड तक के छोटे लोड को पावर देने में सक्षम है। आप अपने लोड या आवश्यकता के अनुसार 1kVA गामा+ सोलर इन्वर्टर पर 3 पैनल तक कनेक्ट कर सकते हैं।

बाजार में तीन प्रकार के 300 वाट के सोलर पैनल उपलब्ध हैं जिनकी कम्पलीट जानकारी के लिए निचे दी गयी जानकारी को पूरा पढ़े। 

Page Highlights:

300W एक झलक में

पावर जनरेशन

1.2 यूनिट/दिन

एवरेज प्राइस

₹7,200 से ₹8,800

(सभी टैक्स सहित)

अवेलेबल टाइप्स

मोनो/पोली/बाइफेसियल

एरिया रिक्वायर्ड

2 Sq. मीटर छाया फ्री

Solar Panel

Buy solar panels online at best price
Buy solar panels online at best price

#1. 300 वाट सोलर पैनल का प्राइस

सोलर पैनल के प्राइस में हाल ही में बदलाव हुआ है। सोलर प्राइस प्रति वाट में मापा जाता है और 300 वाट सोलर पैनल का प्राइस भारत में 24 रुपये प्रति वाट से लेकर 54 रुपये प्रति वाट तक है। यहां, हमारे पास भारत के टॉप सोलर पैनल ब्रांडों की लिस्ट है और साथ ही 300 वाट सोलर पैनलों के लिए उनके प्राइसिंग भी हैं।

सोलर पैनल मॉडल

सेल्लिंग प्राइस

विक्रम सोलर 300 वाट पैनल

 रु. 7200

पतंजलि सोलर 300 वाट पैनल

रु. 7800

लुमिनोस सोलर 300 वाट पैनल

 रु. 8200

हैवेल्स सोलर 300 वाट पैनल

 रु. 8200

टाटा सोलर 300 वाट पैनल

 रु. 8800

  • (सभी करों सहित) प्लेस, पब्लिसिटी, अवलेबिलिटी, और सोलर ब्रांड के आधार पर प्राइस ± 10% से 12% तक डिफरेंट हो सकते हैं।
  • सोलर सिस्टम पर सब्सिडी आपकी योग्यता और सोलर सिस्टम के प्रकार पर निर्भर करती है।
  • लेटेस्ट प्राइस और स्टॉक की अवलेबिलिटी के लिए हमारे ऑनलाइन सोलर शॉप या अमेज़ॅन स्टोर पर जाए।

सब्सिडी के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें: सोलर पैनल पर सब्सिडी

300 वाट का सोलर पैनल कैसे काम करता है?

300 वाट के सोलर पैनल में 60 से 72 सेल्स  के आसपास कई छोटे सोलर सेल होते हैं। जब सूरज की रोशनी इन सोलर सेल्स से टकराती है, तो वे उस प्रकाश को अब्जोर्वड  कर उसे डीसी बिजली में बदल देते हैं। सोलर पैनल में एक पॉजिटिव परत और एक नेगेटिव लेअर होती है, जो एक एलेक्टिसिटी क्षेत्र बनाती है। यह करंट सोलर पैनलों द्वारा एकत्र किया जाता है और बाद में सोलर इन्वर्टर को भेजा जाता है जो इसे करंट या एसी रूप में एक्सचेंज करता है।

Working of solar panel
Working of solar panel

#2. 300 वाट के सोलर पैनल के प्रकार

300 वाट का सोलर पैनल एक हाई एफिशिएंसी वाला सोलर पैनल है जो तीन अलग-अलग प्रकारों में अवेलेबल है। ये प्रकार हैं:

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

बाइफेशियल सोलर पैनल

Monocrystalline solar cells
Monocrystalline solar cells

 मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल या मोनो-क्रिस्टलीय पैनल, जिसे सिंगल क्रिस्टलीय सिलिकॉन पैनल के रूप में भी जाना जाता है, उनके आउटसाइड डीप ब्लैक कलर के कारण आसानी से पहचाने जा सकते हैं। यह सोलर पैनल मोस्टली प्योर सिलिकॉन को पिघलाकर बनाया गया है। ये पैनल 19% एफ्फेक्टिबल हैं।

Polycrystalline solar cell
Polycrystalline solar cell

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर सेलपॉलीक्रिस्टलाइन सोलर सेल पॉली-क्रिस्टलीय को बहु-क्रिस्टलीय सोलर पैनल के रूप में भी जाना जाता है और मोनो-क्रिस्टलीय सोलर पैनल के ओपोजिट पिघला हुआ सिलिकॉन उनके कंस्ट्रक्शन के लिए एक वर्ग मोल्ड में डाला जाता है। इन सोलर पैनलों में रिलेटेड कोम्पेरिटी कम एक्यूरेसी वाले सिलिकॉन का उपयोग किया जाता है।

Bifacial solar cell
Bifacial solar cell

बाइफेशियल सोलर पैनल

बाइफेशियल सोलर सेलबाइफेशियल सोलर सेलबाइफेशियल सोलर पैनल लेटेस्ट तकनीक वाला सोलर पैनल है। ये पैनल आगे और पीछे दोनों तरफ से सूरज की रोशनी को अब्जोर्व कर सकते हैं, जिससे उनकी प्रोडक्शन क्षमता बढ़ जाती है। उनकी हाई एफिशिएंसी के कारण, वे अन्य प्रकार के सोलर पैनलों की तुलना   में कोम्पेआर्टिविटी अधिक महंगे हैं।

#3. 300 वाट मोनो V/s. पाली पैनल

पाली क्रिस्टलीय

मोनो-क्रिस्टलीय

पैनल एफिशिएंसी 16% तक।

पैनल एफिशिएंसी 19% तक।

इसमें रूफटॉप स्पेस ज्यादा लगता है।

इसमें रूफटॉप स्पेस कम लगता है।

कास्ट इफेक्टिव 

एक्सपेंसिव सोलर पैनल।

नीले रंग का दिखता है।

काले रंग का दिखता है।

बादल के मौसम में कम इफेक्टिव

कम रोशनी में भी बेहतर इफेक्टिव।

#4. 300W पैनल की स्पेसिफिकेशन

300 वाट का सोलर पैनल हाई परफॉरमेंस वाला सोलर पैनल है। इसमें हाई परफॉरमेंस वाले ट्रैकर्स हैं जो बाजार में अन्य समान प्रोडक्ट्स की तुलना में कम्पेरेटिव रूप से अधिक बिजली जनरेट करते हैं। यहां हमारे पास सभी टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स हैं।

पर्टिक्युलर्स 

डिस्क्रिप्शन 

रेटेड पावर

300W

ऑपन सर्किट वोल्टेज

44.5 V

Max. बिजली वोल्टेज

35.5 V

शॉर्ट सर्किट करेंट

8.65 A

Max. पावर करंट

8.22 A

मॉडल डायमेंशन

1968 x 987 x 40mm

ऑपरेटिंग टेम्परेचर

-40 C to +85 c

मॉडल एफिशिएंसी (%)

19%

Max. सिस्टम वोल्टेज

1000

सीरीज फ्यूज रेटिंग

15

जंक्शन बॉक्स

IP 65 / IP 67

आउटपुट केबल

4mm², min.900mm लंबाई

कनेक्टर्स

MC4 कम्पेटिबल

प्रोटेक्शन

बाईपास डिओडेस

सेल लेआउट

10 x 6

फ्रेम

 एलुमिनियम

वेट

22kg

सोलर  सेल्स की संख्या

72 (156 x 156 mm)

सेल्लिंग प्राइस   

रु. 7,200 से 8,800 (सभी टेक्स के साथ)

सोलर सिस्टम में कितने सोलर पैनलों की आवश्यकता होती है? 

अक्सर देखा जाता है कि लोग सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि उन्हें अपने घर की इलेक्ट्रीसिटी की जरूरत को पूरा करने के लिए कितने सोलर पैनल लगाने पड़ेंगे।

लेकिन अब आपको टेंशन करने की कोई जरूरत नहीं है। आप नीचे दी गई टेबल से सोलर सिस्टम की क्षमता के अनुसार सोलर पैनलों की मात्रा का पता लगा सकते हैं।

सोलर सिस्टम मॉडल 

नंबर ऑफ पैनल  (300 वाट)

जनरेशन /डे 

300 वाट सोलर सिस्टम 

1 पेनल्स 

1.2 यूनिट्स 

1 किलो वाट सोलर सिस्टम 

3 पेनल्स 

4 यूनिट्स

2 किलो वाट सोलर सिस्टम 

7 पेनल्स 

8 यूनिट्स 

3 किलो वाट सोलर सिस्टम 

10 पेनल्स 

12 यूनिट्स 

5 किलो वाट सोलर सिस्टम 

17 पेनल्स 

20 यूनिट्स 

7.5 किलो वाट सोलर सिस्टम 

25 पेनल्स 

30 यूनिट्स 

10 किलो वाट सोलर सिस्टम 

34 पेनल्स 

40 यूनिट्स 

#5. 300W पैनल के लिए एप्लीकेशन

300 वॉट का सोलर पैनल अकेले छोटे हैंडल को हैंडल कर सकता है, लेकिन अगर इसे सीरीज में जोड़ा जाए तो यह भारी लोड को बहुत आसानी से चला सकता है। ऐसे बहुत से एप्लीकेशन हैं जिनमें 300 वाट के सोलर पैनलों का उपयोग किया जाता है, लेकिन मैक्सिमम सामान्य एप्लीकेशन का मेंशन नीचे किया गया है।                                           

#1. सोलर कन्वर्शन किट

अगर आपके घर में सिंगल या डबल बैटरी इन्वर्टर है। आप इन सोलर पैनलों का यूज़ करके “सोलर  चार्ज कंट्रोलर ” नामक एक छोटे सोलर डीवाइस के साथ इसे आसानी से सोलर सिस्टम में परिवर्तित कर सकते हैं। ये सोलर पैनल और सोलर कनवरसेशन किट आपके अवेलेबल घरेलू इन्वर्टर को हाइब्रिड इन्वर्टर में बदल देंगे, जिससे आप नियमित रूप से डेली कार्यों के लिए सोलर ऊर्जा का उपयोग शुरू कर सकेंगे।

#2. सोलर होम लाइटिंग सिस्टम 

आप इस पैनल का उपयोग अपने 24 वोल्ट होम लाइटिंग सिस्टम के साथ कर सकते हैं। सोलर होम लाइटिंग सिस्टम आपके घर को रोशन करने और सूर्य की ऊर्जा का उपयोग करके अपने छोटे देविसस को इलेक्ट्रिसिटी देने का सबसे अच्छा तरीका है। 300 वॉट का सोलर पैनल पॉकेट के साथ-साथ होम लाइटिंग सिस्टम के लिए एनवायरमेंट के फ्रेंडली सोलर सॉल्यूशन है।

#3. ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम

ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम एक बैटरी बेस्ड सोलर सिस्टम है जो इलेक्ट्रिसिटी की कमी और रात के दौरान इलेक्ट्रिसिटी बैकअप प्रदान करती है। यह सिस्टम सोलर ऊर्जा को सोलर बैटरी में संग्रहीत करने की पर्मिशन  देती है जिसे बाद एज रिक्वायर्ड यूज़ किया जा सकता है।

#4. ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम 

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम UTL ग्रिड के साथ काम करता है। इस सिस्टम में, एक्स्ट्रा इलेक्ट्रिसिटी , जो घर में यूज़ नहीं होती है, सेल्फ ड्राइव रूप से एक बी-डायरेक्शनल मीटर के माध्यम से इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड को एक्सपोर्ट की जाती है जिसके रुसेल्टिंग इलेक्ट्रिसिटी बिलों में कमी आती है।

#5. हाइब्रिड सोलर सिस्टम

हाइब्रिड सोलर सिस्टम ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का मेल है। सोलर पैनल द्वारा उत्पन्न इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग सबसे पहले घर को इलेक्ट्रिसिटी देने के लिए किया जाता है। अगर घर की इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत खत्म हो जाती है, तो सोलर बैटरी में इलेक्ट्रिसिटी का स्टोरेज शुरू हो जाएगा। बैटरी फुल होने के बाद बाकी इलेक्ट्रिसिटी अपने आप ग्रिड में एक्सपोर्ट हो जाएगी।

#6. सोलर वाटर पंप

सोलर वाटर पंप खेती की मॉडर्न तकनीक के रूप में उभरा है। ये पंप सोलर पैनलों द्वारा उत्पन्न इलेक्ट्रिसिटी को यूज़ करके दिफ्फ्रेंट लेयर्स से वाटर उठाते हैं। इस पंप का यूज़ फार्मर एरिया के साथ-साथ अब रेजिडेंशियल एरिया में ड्रिंकिंग वाटर , फव्वारे आदि के लिए किया जा रहा है।

#7. सोलर एयर कंडीशनर

सोलर एयर कंडीशनर ग्रिड इलेक्ट्रिसिटी के बजाय सोलर ऊर्जा से ड्रिवेन होता है। यह आपके एनर्जी बिल के साथ-साथ आपके कार्बन फुटप्रिंट दोनों को कम करता है। ये मोर्डन तकनीक वाले सोलर एयर कंडीशनर हैं जिन्हें या तो सोलर ऊर्जा, सोलर बैटरी या पावर ग्रिड द्वारा ड्रिवेन किया जा सकता है।

#6. 300W सोलर पैनल सिस्टम

एक पूर्ण 300 वाट सोलर सिस्टम एक छोटा, पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट सोलर सिस्टम है जो आपके छोटे हाउसहोल्ड डिवाइस को हर टाइम इलेक्ट्रिसिटी देने के लिए तैयार है। सोलर पैनल को सोलर बैटरी से जोड़ने के बाद, आप इसका उपयोग डीफ्फ्रेंट प्रकार के इलेक्ट्रिसिटी डिवाइस जैसे पंखे, टीवी, एलईडी लाइट आदि को इलेक्ट्रिसिटी देने के लिए कर सकते हैं।

सोलर पैनल, सोलर बैटरी, सोलर इन्वर्टर के साथ लुमिनस 300 वाट सोलर सिस्टम के डिटेल्ड डिस्क्रिप्शन यहां दिए गए हैं।

पर्टिकुलर 

डिस्क्रिप्शन 

सोलर सिस्टम 

300 वाट 

सोलर पैनल 

2 * 160

सोनल बैटरी 

150 Ah 

सोलर इन्वर्टर 

850 VA 

ब्रांड 

लुमिनस सोलर 

आउटपुट पॉवर 

325 वोल्टस 

स्पेस

20 वर्ग फुट

ऑपरेटिंग वोल्टेज

12 वाट 

पैनल टेक्नोलॉजी 

पाली क्रिस्टलीय

मैन्युफैक्चरिंग वारंटी

मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट पर 1 वर्ष

पर्फोरमेंस वारंटी

25 साल 

मैक्स पॉवर पर वोल्टेज

35.90

मैक्स पॉवर पर करंट 

8.36

ओपन सर्किट वोल्टेज

44.50 

शॉर्ट सर्किट करेंट

8.83 

नंबर ऑफ सेल 

72 

वजन

22 किलो 

हाइट 

6.4 फीट 

चौड़ाई

3.2 फीट 

सेल्लिंग प्राइस 

रु. 39,999 (सभी करों सहित)

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

कृपया हमसे सम्पर्क करें। 9990001837

300 वॉट के सोलर पैनल का वेट 22 किलोग्राम और आयाम: ऊंचाई- 6.4 फीट, चौड़ाई- 3.2 फीट।

यह बादल के मौसम में इलेक्ट्रिसिटी पैदा करता है, लेकिन साफ ​​धूप से कम।

300 वॉट के सोलर पैनल का प्राइस 8000 रु.से शुरू होकर 10000 रु.तक है।

2 बैटरियों को 4 घंटे में चार्ज करने के लिए आपको 1kW सोलर पैनल (या 300 वाट के 3 नंबर) स्थापित करने की आवश्यकता है।

क्या मैं इस सोलर पैनल से 150Ah की सोलर बैटरी चार्ज कर सकता हूँ?

इंडिया में टॉप सोलर ब्रांड

हम टाटा सोलर, UTL सोलर, लुमिनस सोलर, पतंजलि सोलर, माइक्रोटेक सोलर, एक्साइड सोलर, वारी सोलर, विक्रम सोलर, अदानी सोलर, लुबी सोलर सहित सभी प्रतिष्ठित सोलर ब्रांडों में डील करते हैं।

✍️ Written by: Akhil Sharma & Updated On: 06/05/2022 By: Punit

बेस्ट सेल्लिंग प्राइस

हमारा अमज़ोन स्टोर

Recommended For You