250 वाट सोलर पैनल मध्यम साइज का 24V सोलर पैनल है जो हाई एफिशिएंसी प्रदान करता है। यह आपके घरेलू उपकरणों को चलाने के लिए रिलाएबल है। इसमें 72 सोलर सेल और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए ब्लैक बैक शीट हैं। सिंगल पैनल इंस्टालेशन के लिए यह 18 वर्ग फुट जगह लेता है।

250 वाट का सोलर पैनल आमतौर पर सभी टाइप के सोलर सिस्टम में उपयोग किया जाता है यह घर या कमर्शियल एस्टाब्लिशमेंट्स के लिए बेस्ट है। सोलर पैनल में पावर रेटिंग महत्वपूर्ण मीट्रिक डिवाइस है। सभी सोलर पैनल अपनी कैपेसिटी, आउटपुट वाट कैपेसिटी और बिजली प्रोडक्शन में भिन्न होते हैं।

Read in English

250 watt solar panel
250 watt solar panel

आजकल मार्किट में 50 वॉट से लेकर 400 वॉट या इससे भी ऊपर के सोलर पैनल की रेंज मौजूद है। आपके द्वारा चुनी गई रेटिंग सोलर सिस्टम की ओवरआल प्रोडक्टिविटी और लागत को निर्धारित करती है। 250 वाट सोलर पैनल बाकि सोलर पैनलों की औसत वाट कैपेसिटी के करीब है यह कई टाइप के सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए एक बढ़िया पैनल विकल्प है। तो आइए विस्तार से 250 वॉट के सोलर पैनल के बारे में और जानें।

मार्किट में तीन टाइप के 250 वाट के सोलर पैनल उपलब्ध हैं, जिन्हे जानने के लिए निचे निचे दी गई जानकारी को पूरा पढ़े।

Page Highlights:

सोलर पैनल

सोलर पैनल क्या है?

सोलर पैनल ऐसा डिवाइस हैं जो बिजली जनरेट करने के लिए सूर्य के प्रकाश का इस्तेमाल करते हैं। सोलर पैनल बनाने के लिए कई फोटोवोल्टिक सेल्स को इकट्ठा कर फ्रेम में रखा जाता है।

आइए जानें सोलर पैनल रेटिंग के बारे में!

हर सोलर पैनल वाट कैपेसिटी लेबल के साथ आता है। यह वाट सोलर पैनल से एक्सपेक्टेड बिजली प्रोडक्शन को दर्शाता हैं। वाट कैपेसिटी की कैलकुलेशन, वोल्ट और एम्प्स को मल्टीप्लय करके, सूर्य के प्रकाश और तापमान की स्थिति के अनुसार की जाती है। यह वोल्ट जनरेट बिजली के बल को दर्शाते हैं और एम्प्स उपयोग की गई पावर की अमाउंट का रिप्रजेंटेशन करते हैं।

250 वाट सोलर पैनल कैसे काम करता है?

सोलर पैनल फिजिकल इवेंट्स पर काम करता है जिसे फोटोइलेक्ट्रिक इफ़ेक्ट कहा जाता है। इस इफ़ेक्ट के माध्यम से, सोलर सेल इलेक्ट्रॉनों को पावर कक्षा से मुक्त करने में सक्षम होता है जब सूर्य के प्रकाश से फोटॉन टकराते हैं तो इलेक्ट्रॉन एक ही दिशा में प्रवाहित होते हैं। इलेक्ट्रॉनों का यह प्रवाह डायरेक्ट करंट जनरेट करता है।

Working of solar panel
Working of solar panel

संक्षेप में, सोलर पैनल सूर्य के प्रकाश को डीसी पावर में कन्वर्ट करते है। इस करंट का उपयोग सीधे घरेलू उपकरणों को चलाने के लिए नहीं किया जा सकता है। इसलिए, सोलर इन्वर्टर द्वारा करंट को एसी में कन्वर्ट करने की आवश्यकता होती है। यदि प्रोडक्शन करंट आपके उपभोग से अधिक है, तो आप शेष बिजली को बैटरी में स्टोर कर सकते हैं। सोलर पैनल द्वारा जनरेट बिजली को स्टोर करने और फिर जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग कर सकते है।

#1. 250W सोलर पैनल प्राइस

सोलर पैनल प्राइस कई फैक्टर्स पर निर्भर करते है जैसे कैपेसिटी, ब्रांड, टाइप, वैरिएंट आदि। भारत में औसतन सोलर पैनलों का प्राइस 22 से 30 रु प्रति वाट है।

सोलर पैनल सिस्टम का प्राइस अलग-अलग वाट कैपेसिटी रेटिंग के साथ बदलता रहता है। 250 वॉट के सोलर पैनल का प्राइस विक्रम सोलर के लिए 7,500 रुपये से शुरू होकर भारत में टाटा सोलर के लिए 12,000 रुपये तक है। यहां उनके प्राइस के साथ 250-वाट सोलर पैनल ब्रांडों की लिस्ट दी गई है।

सोलर ब्रांडप्राइस/वाटसेल्लिंग प्राइस

विक्रम सोलर 250 वाट पैनल

रु. 24

रु. 6,000

पतंजलि सोलर 250 वाट पैनल

रु. 26

रु. 6,500

लुमिनस सोलर 250 वाट पैनल

रु. 32

रु. 8,000

हैवेल्स सोलर 250 वाट पैनल

रु. 32

रु. 8,000

टाटा सोलर 250 वाट पैनल

रु. 34

रु. 8,500

  • (सभी टैक्स सहित) प्लेस, पब्लिसिटी, उपलब्धता , और सोलर ब्रांड के आधार पर प्राइस ± 10% से 12% तक डिफरेंट हो सकते हैं।
  • सोलर सिस्टम पर सब्सिडी आपकी योग्यता और सोलर सिस्टम के टाइप पर निर्भर करती है।
  • लेटेस्ट प्राइस और स्टॉक की उपलब्धता  के लिए हमारे ऑनलाइन सोलर शॉप या अमेज़ॅन स्टोर पर जाए

सब्सिडी के बारे में यहाँ और पढ़ें: https://kenbrooksolar.com/solar-benefits-mnre-govt-subsidy

#2. 250 वाट सोलर पैनल के टाइप

एक अन्य फैक्टर जो सोलर पैनल की ओवरआल प्रोडक्टिविटी को निर्धारित करता है, वह है इसका टाइप । 250 वाट सोलर पैनल तीन टाइप के होते हैं: सभी टाइप अपने डोमेन में पर्टिकुलर होते हैं। तीन टाइप –

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

बाइफेशियल सोलर पैनल

Types of solar panel
Types of solar panel

मोनो-क्रिस्टलीय और पॉली-क्रिस्टलीय दोनों सोलर पैनल आपके घर के लिए बेस्ट विकल्प हो सकते हैं, लेकिन दो टाइप की तकनीक के बीच महत्वपूर्ण अंतर हैं जिन्हें आपको खरीदने से पहले समझना चाहिए।

दो टेक्नोलॉजीज के बीच मुख्य अंतर उनकी एफिशिएंसी और उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले सिलिकॉन सोलर सेल टाइप है: मोनो-क्रिस्टलाइन सोलर पैनलों में सिलिकॉन के एकल क्रिस्टल से बने सोलर सेल होते हैं और > 19% तक कुशल होते हैं।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों में पिघले हुए कई सिलिकॉन सोलर सेल होते हैं और निरंतर बिजली प्रोडक्शन सुविधा के साथ कम्पेरेटिव रूप से कम एफिशिएंसी रखते हैं।

बाइफेशियल सोलर पैनल लेटेस्ट टाइप के सोलर पैनल हैं। इन मॉड्लों को दोनों ओर से बिजली प्रोडक्शन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसलिए यह पारंपरिक मॉड्ल की तुलना में अधिक लाभ प्रदान करते हैं।

PERC (पैसिव एमिटर और रियर सेल) सोलर पैनल

यह पैनल मोनोक्रिस्टलाइन सेल का अपग्रेडेड वर्जन हैं। यह एडवांस फीचर्स और अधिक कुशलता वाला सोलर पैनल हैं। तो 250-वाट PERC सोलर पैनलों के साथ, आपके पास कम फिजिकल फुटप्रिंट वाला एक विशाल सोलर पावर कलेक्शन हो सकता है। संक्षेप में, PERC उन लोगों के लिए आदर्श है जिन्हें सीमित स्थानों में सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की आवश्यकता है।

आइए इन सभी टाइप के 250 वाट के सोलर पैनलों फीचर्स की तुलना करें।

पॉली पैनल 

 मोनो पैनल 

बाइफेशियल पैनल

पैनल एफिशिएंसी 16% तक।

 पैनल एफिशिएंसी 19% तक।

 पैनल एफिशिएंसी 22% तक।

इसमें रूफटॉप स्पेस ज्यादा लगता है।

 इसमें रूफटॉप स्पेस कम लगता है।

 इसमें रूफटॉप स्पेस बहुत कम लगता है।

प्रभावी लागत।

महंगा सोलर पैनल।

अधिक महंगा सोलर पैनल।

नीले रंग का दिखता है।

काले रंग का दिखता है।

काले रंग का दिखता है।

बादल के मौसम में कम कार्य

कम रोशनी में भी बेहतर कार्य।

कम रोशनी में भी बेहतर कार्य।

#3. 250W पैनल की स्पेसिफिकेशन

सोलर पैनल सोलर सिस्टम का मुख्य कॉम्पोनेन्ट है। इसका निर्माण क्वालिटी, बिजली प्रोडक्शन आउटपुट, प्रति वाट सोलर प्राइस और सर्विसएबिलिटी सोलर सिस्टम के ओवरआल परफॉरमेंस को तय करती है। इसलिए, आपको सोलर सिस्टम की स्पेसिफिकेशन्स पर बहुत सावधानी से विचार करना चाहिए।

यहां बिजली, मैकेनिकल, डाइमेंशन्स, डिस्क्रिप्शन, कॉस्ट की जानकारी आदि जैसे सभी स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।

पर्टिकुलर 

डिस्क्रिप्शन

सोलर पैनल

250 वाट

पावर मैक्स (पीएम)

250 +/- 5%

शॉर्ट सर्किट करेंट

8.95 A

मैक्स पावर करंट

8.35 A

मैक्सिमम वोल्टेज

29.95 V

ओपन सर्किट वोल्टेज

37.25 V

मॉडल एफिशिएंसी

19%

टाइप ऑफ़ सोलर  पैनल

मल्टी क्रिस्टलाइन

संख्या ऑफ़ सेल्स सीरीज

72

फ्रेम टाइप

एलुमिनियम

गिलास टाइप

टेम्पर्ड 4mm

वेट

21 Kg (लगभग)

Y-एक्सिस मॉउंटिंग होल

819.5mm

X-एक्सिस मॉउंटिंग होल

946 mm

जंक्शन बॉक्स केबल

4 mm

नोट: स्पेसिफिकेशन्स सोलर ब्रांड और सोलर पैनल टाइप के अनुसार परिवर्तन के अधीन हो सकते हैं।

250-वाट सोलर पैनल के फीचर्स

यहां 250-वाट सोलर पैनल के टॉप प्रमुख फीचर्स की लिस्ट दी गई है जो उन्हें यूनिक बनाती हैं-

#1. कम रखरखाव: 250 वाट का सोलर पैनल कम रखरखाव वाला सोलर कॉम्पोनेन्ट है। साल में सिर्फ एक बार उनकी सफाई करने से उनकी एफिशिएंसी काफी प्रभावी रूप से बढ़ जाती है।

#2. पावर सिक्योरिटी: सोलर पैनल एक निरंतर और कम्पेटिबल बिजली सप्लाई सुनिश्चित करते हैं। चाहे आप ऑन-ग्रिड या ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम का उपयोग करें, आपके पास पूरे दिन की पावर सिक्योरिटी हो सकती है।

#3. साइलेंट ऑपरेशन: यह सोलर पैनल काम करते समय कोई नॉइज़ नहीं करते हैं। वे साइलेंटली सूर्य की पावर को सोखकर बिजली आप तक पहुंचाते हैं।

#4. कम जगह की आवश्यकता होती है: 250 वाट सोलर पैनल कॉम्पैक्ट होते हैं जिन्हे इंस्टॉल करना और माउंट करना आसान बनाता है।

#5. विश्वसनीय: सोलर पैनलों को उनके दूरबिलिटी के कारण एक महान निवेश माना जाता है। सोलर सिस्टम छत पर अधिक समय लगभग एक चौथाई सदी तक रहता है।

आपको कितने 250 वॉट के सोलर पैनल चाहिए?

250 वॉट के सोलर पैनल की यूनिट इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितनी बिजली जनरेट करना चाहते हैं। 250 वाट का सोलर पैनल प्रतिदिन लगभग 1 यूनिट का प्रोडक्शन करता है। यानी एक महीने में 250 वॉट का सोलर पैनल करीब 30 यूनिट बिजली जनरेट कर सकता है।

यहां कुछ सोलर सिस्टम की एक सीरीज है जो दिखाती है कि आपको कितनी यूनिट में पावर का प्रोडक्शन करने के लिए 250 वाट सोलर पैनलों की आवश्यकता होगी।

सिस्टम कैपेसिटी 

एवरेज मंथली जनरेशन 

250W पैनलों की संख्या

1kW सोलर सिस्टम

120 यूनिट्स

4

2kW सोलर सिस्टम

240 यूनिट्स

8

3kW सोलर सिस्टम

360 यूनिट्स

12

5kW सोलर सिस्टम

600 यूनिट्स

20

7.5kW सोलर सिस्टम

900 यूनिट्स

30

10kW सोलर सिस्टम

1,200 यूनिट्स

40

#4. 250 वाट के सोलर पैनल पर सब्सिडी

भारत सरकार सोलर पैनलों के उपयोग को बेहतर बनाने और बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। सोलर सब्सिडी प्लान शुरू करना एक ऐसा ही कमेंडेबल प्रयास है। यह एक फाइनेंसियल सहायता है जो सरकार उन घर मालिकों को प्रदान करती है जो सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना चाहते हैं। सोलर सिस्टम लगाने के लिए भारत सरकार 90% तक सब्सिडी दे रही है। सब्सिडी रेट्स इस टाइप हैं:

कृपया ध्यान दें:आपको सब्सिडी का दावा करने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी नॉर्म्स का पालन करना होगा।

अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सोलर पर सब्सिडी – पैनल, सिस्टम, पंप और सोलर प्रोडक्ट।

#5. 250W पैनल के लिए एप्लीकेशन

टेक्नोलॉजी के अधिक एडवांस्ड होने के साथ, सोलर पावर कई क्रिएटिव कार्यों में भी इसका उपयोग कर रही है। ऐसे बहुत से एप्लीकेशन हैं जिनमें 250 वाट सोलर पैनल का उपयोग किया जाता है, लेकिन अधिकांश सामान्य एप्लीकेशन हैं- 

कम्पलीट 250W सोलर सिस्टम

250W-500VA लुमिनस सोलर ऑफ ग्रिड सिस्टम आपके घर,ऑक्यूपेशन, स्कूल आदि के ओरिजिनल लोड को चलाने के लिए 200 वाट के सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी, स्ट्रक्चर, वायर, नट-बोल्ट और कम्पलीट एक्सेसरीज के साथ एक कम्पलीट सोलर कॉम्बो है। 250-वाट सोलर पैनलों वाला एक सिस्टम कई प्रॉपर्टी मालिकों के लिए आदर्श है क्योंकि यह पैनलों की औसत वाट कैपेसिटी है

250W लुमिनस सोलर सिस्टम

30,000(सभी टेक्स के साथ)
  • मुफ्त बिजली
  • पावर बैकअप
  • 25 साल सोलर पैनल की वारंटी
  • 5 साल कम्पलीट सिस्टम की वारंटी
  • अपनी बचत बढ़ाएं

कम्पलीट 250W सोलर सिस्टम के स्पेसिफिकेशन्स

पर्टिकुलर

डिस्क्रिप्शन

सोलर सिस्टम कैपेसिटी250 वाट
सोलर पैनल125 वाट
सोलर पैनल की संख्या2 Nos.
सोलर पैनल टाइपMono/Poly
पैनल वोल्टेज12V
एफिशिएंसीUp to 17%
वारंटी25 साल
सोलर इन्वर्टर500VA
इन्वर्टर टाइपऑफ -ग्रिड सोलर इन्वर्टर
मैक्सिमम DC इनपुट500VA
वोल्टेज12V
एफिशिएंसी97%
वारंटी5 साल
सोलर बैटरी1 Nos.
टेक्नोलॉजीटाल ट्यूबलर सोलर बैटरी
बैटरी टाइपC10
कैपेसिटी150Ah
वोल्टेज12V
वारंटी5 साल
अन्य सोलर एक्सेसरीजजंक्शन बॉक्स, एसी/डीसी केबल, फास्टनर्स, केबल टाई, क्रिम्पिंग टूल, अर्थिंग किट, लाइटिंग एरेस्टर
 सेल्लिंग प्राइसरु. 30,000 (सभी टेक्स के साथ)

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

भारत में 250w सोलर पैनल का प्राइस 7500 से शुरू 12000. तक है।

 दोनों सोलर पैनल अच्छे हैं और दोनों सोलर पैनल के अपने अलग-अलग फायदे और नुकसान हैं। पॉली और मोनो क्रिस्टलीय सोलर पैनल के बारे में अधिक जानें

250 वॉट के सोलर पैनल का वेट 18 Kg, हाइट 5.4 Sq फीट और चौड़ाई 3.3 Sq फीट है।

यह बैटरी के साइज और अवेलबल धूप पर डिपेंड करता है।

नहीं, आपको इसके लिए 150 वॉट का 12 वोल्ट का पैनल खरीदना होगा। यह पैनल 24 वोल्ट में है और इसका उपयोग बैटरी इन्वर्टर या हाई वोल्टेज रेंज को डबल करने के लिए किया जा सकता है।

ऐसे में यह लगभग 1 यूनिट प्रति दिन (औसत) जनरेट करेगा।

250w सोलर pv पैनल का सबसे बेस्ट प्राइस INR 7500 से INR 12000 तक है।

हां, केंद्र सरकार द्वारा 90% तक सोलर सब्सिडी है।

इंडिया के टॉप सोलर ब्रांड्स

हम टाटा सोलर, यूटीएल सोलर, लुमिनस सोलर, पतंजलि सोलर, माइक्रोटेक सोलर, एक्साइड सोलर, वारी सोलर, विक्रम सोलर, अदानी सोलर, लुबी सोलर सहित सभी प्रतिष्ठित सोलर ब्रांडों में डील करते हैं।

✍️ Written & Updated On: 31/05/2022 By Punit

बेस्ट सेल्लिंग प्रोडक्ट्स

हमारा अमेज़न स्टोर